-धान की रोपनी करने मलदहिया से नालंदा गये थे मजदूर
पूर्वी चंपारण, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पहाड़पुर प्रखंड के पूर्वी सिसवा पंचायत के मलदहिया गाँव मे शुक्रवार को उस समय कोहराम मच गया, जब नरसिंह प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र मनोज प्रसाद का शव उनके घर आया, मौजूद लोगो की आंखे नम हो गयी उनकी पत्नी रिंकु देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
ग्रामीणों ने बताया की गाँव के 9 लोग धान रोपनी करने नालन्दा जिला के राजगीर प्रखंड के बनौली गाँव गये थे। गुरुवार को धान रोपनी के समय ही खेत के मेढ़ पर नंगा तार था वही पर मनोज का पैर फिसल गया और उनका हाथ नंगा तार पर पड़ गया, जिसके कारण उनकी वही पर मौत हो गयी स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को नालन्दा मे ही पोस्टमार्टम करा कर शव मलदहिया लाया गया।
मनोज प्रसाद मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे अब उनके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट चुका है। मनोज प्रसाद को चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। स्थानीय लोगो ने परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
मशहूर पंजाबी गायक दर्दनाक हादसे का शिकार, डिवाइडर से जा टकराई गाड़ी और फिर…!
ˈभूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे
ˈ33 की उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला, बारबार प्रेग्नेंट होने के पीछे महिला ने बताई वजह
ˈघुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बस 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
Raksha Bandhan 2025: इस बार रक्षा बंधन पर बन रहा महा दुर्लभ योग, इस समय राखी बांधने से आएगी...