-बड़ा लालपुर डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम
वाराणसी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79वीं स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को वाराणसी जिला प्रशासन ने बड़ा लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता समर में मां भारती पर अपना प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को नमन किया। कैबिनेट मंत्री ने देश के सरहद पर लगातार खड़े रहकर हम सभी को सुरक्षित रखने वाले वीर सैनिकों को भी स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र प्रथम के भाव को दोहराया।
इस अवसर पर अनिल राजभर ने कहा कि वीर भगत सिंह को मात्र 23 वर्ष की उम्र में फांसी दे दी गयी। ये आजादी ऐसे नहीं मिली है। बहुत संघर्षों के बाद ये आजादी मिली है। हम सभी की पूरी जिम्मेदारी है। हम इसको बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि वीर सपूतों को असली नमन तब होगा जब हमारा देश पूरी तरह आत्मनिर्भर बनेगा। देश का युवा, किसान जब पूरी तरह खुशहाल होगा तब असल मायने में हमारे वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है। हमने उनको पीछे छोड़ा है जिन्होंने हमें 200 साल गुलाम बनाए रखा। मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर तथा विकसित भारत की संकल्पना को दोहराते हुए कहा कि जिस दिन ये संभव होगा, उस दिन भारत पुनः सोने की चिड़िया बनेगा।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि पूर्वजों के अथक संघर्षों से हमें ये आजादी मिली है। आज स्वतंत्र भारत में हम सभी अपनी बातों को प्रमुखता से रख रहे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इसको बनाए रखें तथा प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत में अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया ने अतिथियों का स्वागत कर कहा कि हमारे पूर्वजों ने बलिदान देकर देश को स्वतंत्र कराया है। तिरंगा भी हमारे अभिमान का प्रतीक है जिसको हमने बहुत संघर्षों के बाद प्राप्त किया है। उन्होंने दुष्यंत कुमार की कविता हो गयी है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए सुनाकर लोगों में जोश भरा।
स्वागत भाषण जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दिया। जिलाधिकारी ने सभी से प्रगति पथ पर देश को बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि देश आज विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है । पिछले दस वर्षों में वाराणसी में 50,000 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए हैं। लगातार सड़कें बन रहीं हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से स्वतंत्रता दिवस तथा संविधान से संबंधित विभिन्न प्रश्नों को पूछा तथा उसके उचित उत्तरों को उनको समझाया भी।
कार्यक्रम में मंत्री राजभर ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित परिवारों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्त्रियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मंत्री ने श्रम विभाग की जन आजीविका मिशन के अंतर्गत पांच लाख का समूह ऋण वितरित किया तथा चिन्हित निर्माण श्रमिकों को श्रम कार्ड वितरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
आप भी घर पर करते हैं शुगर चेक तोˈ जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
बाबा वेंगा भविष्यवाणीः इस साल तक आ जायेगा इस्लामीˈ राज फिर शुरु होगा विनाश
सोनीपत में अवैध एमटीपी किट रैकेट का भंडाफोड़
सोनीपत पुलिस ने जींद के रहने वाले व्यक्ति काे एक लाख रुपये चोरी में पकड़ा