हिसार, 3 मई . शहर थाना
क्षेत्र के
ऋषि नगर
के पास
धोबी घाट
स्थित एक
मोबाइल की
दुकान में
चोरी हो
गई. चोर
मोबाइल दुकान
से हजारों
के मोबाइल
चोरी करके
फरार हो
गए. सिटी थाना पुलिस
को दी
शिकायत में
असरावा गांव
के रहने
वाले दीपक
ने बताया
कि ऋषि
नगर में
धोबी घाट
रोड पर
डीसी मोबाइल
नाम की
दुकान है.
शुक्रवार मई
को रात
8.15 बजे बंद
करके घर
चला गया
था और
शनिवार सुबह
दुकान पर
आया तो
देखा कि
दुकान का
ताला टूटा
हुआ था
और शट्टर
खुला हुआ
था. दुकानदार
ने बताया
कि दुकान
का सारा
सामान बिखरा
हुआ था
और दुकान
के अंदर
से 15 पुराने
फोन गायब
मिले. यह
फोन ग्राहक
के रिपेयरिंग
के लिए
आए हुए
थे. दुकान
से कुल
30 फोन चोरी
हुए मिले.
दुकानदार ने बताया
कि चोरों
ने दुकान
का शटर
तोड़ा था.
रात 12 बजे
से लेकर
सुबह 5 बजे
के बीच
में चोरी
हुई है.
दुकान में
एक कैमरा
भी लगा
हुआ था
लेकिन चोर
कमरे की
चिप निकाल
कर ले
गए. फिलहाल
पुलिस ने
आसपास लगे
कैमरे खंगालने
से शुरू
कर दिए
हैं. चोरी
की सूचना
मिलने पर
शहर पुलिस
मौके पर
पहुंची और
आवश्यक जानकारी
जुटाकर जांच
शुरू की.
/ राजेश्वर
You may also like
इस मैच में 14 गेंद पर फ़िफ़्टी और हैरतअंगेज़ प्रदर्शनों की जगह अंपायर चर्चा में क्यों?
मौत के बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 0 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज 〥
सिर्फ इतने दिनों में मोटी से मोटी पथरी को गला देगी ये सस्ती सी सब्जी, गठिया और बालों के लिए तो संजीवनी से कम नहीं 〥
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी