धर्मशाला, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिणी पूर्वी यूरोप के मैसेडोनिया देश में विश्व स्तरीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान भारतीय पैराग्लाइडिंग पायलट विजय सोनी का उड़ान के दौरान हुए हादसे में दुखद निधन हो गया। विजय सोनी मैसोडोनिया में भारतीय टीम के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे। प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पैराग्लाइडिंग के दौरान उनके पैराग्लाइडर में तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। करीब 52 वर्षीय यह पायलट मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे। लेकिन विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उनका काफी पुराना नाता रहा है। वह यहां कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। पैराग्लाइडिंग के शौकीन विजय सोनी साल में एक या दो बार बीड़ बिलिंग जरूर आते थे। हालांकि वह पुणे में अपना पैराग्लाइडिंग स्कूल चला रहे थे।
उधर उनके अचानक निधन से बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (बीपीए) ने गहरा शोक प्रकट किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा और महासचिव सुरेश कुमार ने एसोसिएशन की तरफ से शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि विजय सोनी न केवल एक कुशल पैराग्लाइडिंग पायलट थे, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत के एक गौरवशाली प्रतिनिधि भी थे। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। उड़ान के प्रति उनका जुनून, खेल के प्रति उनका समर्पण और उनकी प्रेरणादायी यात्रा हमेशा जीवित रहेगी। उन्होंने कहा कि यह क्षति केवल उनके परिवार और दोस्तों के लिए ही नहीं, बल्कि भारत और उसके बाहर के पूरे पैराग्लाइडिंग समुदाय के लिए है। उन्होंने दिवंगत के परिजनों को असहनीय दुख की इस घड़ी में उनके प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 7 जुलाई 2025 : आज आषाढ़ शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!