पौड़ी गढ़वाल, 4 मई : पुशपालन विभाग के अपर निदेशक डा.बीएस जनपांगी ने पशुधन प्रसार अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने पशुधन प्रसार अधिकारियों को विभागीय योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. उन्होंने अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आगामी तिमाही में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए.
डॉ. जनपांगी ने यह स्पष्ट किया कि विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पूर्ण योगदान देना होगा. उन्होंने जनपदीय स्तर पर पशुधन विकास एवं संवर्धन हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर भी बल दिया.
बैठक के दौरान, पशुधन प्रसार अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं को डॉ. जनपांगी ने गंभीरतापूर्वक सुना तथा उनके समुचित समाधान का भरोसा दिलाया. बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ डीएस बिष्ट, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. विशाल शर्मा, प्रदीप डौंढियाल आदि शामिल रहे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर