Top News
Next Story
Newszop

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का रेसिडेंस परमिट बढ़ाया गया, लेखिका ने अमित शाह को धन्यवाद दिया

Send Push

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को दिए गए निवास परमिट को बढ़ा दिया है. इसके लिए लेखिका ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है.

बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों की धमकियों के कारण तस्लीमा नसरीन पिछले दो दशकों से भारत में रह रही हैं. नसरीन ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अमित शाह से भारत में अपने निवास परमिट के विस्तार का अनुरोध किया था.

तस्लीमा नसरीन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंगलवार को एक्स पर पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने हाथ जोड़े इमोजी का प्रयोग किया है.

इससे पहले उन्होंने सोमवार को भी एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चिंता प्रकट की और भारत को अपना दूसरा घर बताया था.

तस्लीमा नसरीन ने सोमवार को एक्स पर लिखा, प्रिय अमित शाह जी नमस्कार. मैं भारत में रहती हूं क्योंकि मुझे इस महान देश से प्यार है. यह पिछले 20 वर्षों से मेरा दूसरा घर रहा है. लेकिन गृह मंत्रालय 22 जुलाई से मेरे निवास परमिट को आगे नहीं बढ़ा रहा है.

उन्होंने लिखा, मैं बहुत चिंतित हूं. अगर आप मुझे रहने देंगे तो मैं आपकी बहुत आभारी रहूंगी. हार्दिक शुभकामनाएं.

—————

/ सुशील कुमार

Loving Newspoint? Download the app now