रांची, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में हटिया विस्थापित परिवार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान विस्थापितों की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से विस्तृत चर्चा कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा गया।
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से वार्ता के दौरान रोजगार, पुनर्वास और अन्य मूलभूत मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष पंकज शहदेव ने बताया कि विस्थापितों की वर्षों पुरानी समस्याएं अब भी अनसुलझी हैं। राज्य सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन के बावजूद अबतक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस अवसर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने विस्थापित परिवारों की समस्याओं को न्यायोचित और गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार आदिवासी, मूलवासी और विस्थापितों के हक और अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध है। हटिया विस्थापितों ने विकास के नाम पर अपना सब कुछ खोया है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि उनका पुनर्वास, रोजगार और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित हो सके। वे इस मुद्दे को पार्टी स्तर पर भी मजबूती से उठाएंगे और समाधान तक साथ खड़े रहेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में महासचिव कलाम आजाद, महावीर मुंडा, विनय उरांव, फिरोज अंसारी, विलियम पाहन, सोमनाथ तिर्की समेत अन्य लोग भी शामिल थे।
—-
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
एआई के जरिए हुई कई दुर्लभ पक्षियों की पहचान, टेक्नोलॉजी और संवेदनशीलता से प्रकृति को समझना आसान: पीएम मोदी
स्वदेशी आंदोलन से लेकर विकसित भारत तक, हथकरघा बना आत्मनिर्भरता का प्रतीक: पीएम मोदी
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, कई लोगों की मौत और घायल होने की आशंका
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
'उपाधि देने से कोई अंबेडकर नहीं बन सकता', राहुल गांधी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का जवाब