हुगली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुचुड़ा नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड स्थित दासपाड़ा इलाके में गुरुवार सुबह डस्टबिन से एक प्लास्टिक में लिपटा हुआ मानव कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नगरपालिका के सफाईकर्मी रोज़ाना की तरह जब सुबह डस्टबिन साफ कर रहे थे, तभी उनकी नज़र एक काले रंग की प्लास्टिक थैली पर पड़ी। थैली के अंदर मानव खोपड़ी और कंकाल के अन्य अवशेष दिखाई दिए। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही चुचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आसपास के स्थानीय निवासियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी इलाके में हाल ही में किसी मौत की जानकारी नहीं दी। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कंकाल बाहर से लाकर तो नहीं फेंका गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Saiyaara: बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पहले दिन 1.90 लाख टिकटों की बिक्री
घोषणाओं से दलितों और पिछड़े वर्गों का पेट नहीं भरेगा : बसवराज बोम्मई
फ्री बिजली की घोषणा से नीतीश कुमार की छवि साफ नहीं होगी : फखरुल हसन चांद
छांगुर बाबा पर मोहम्मद अहमद ने लगाया धमकी और धोखाधड़ी का आरोप
ड्रेसिंग रूम में गूंज रही थी हनुमान चालीसा और मोहम्मद सिराज दिखे ड्रेसिंग रूम के बाहर, वायरल Video ने मचाया बवाल