शिमला, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला ज़िले के ठियोग थाना क्षेत्र में एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी शव को रास्ते में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार शाम तब सामने आई, जब गांव कलिंद के निवासी अंकुश शर्मा के पास उनके दो नेपाली मजदूर पहुंचे। मजदूरों ने अंकुश शर्मा को बताया कि वे गाँव से महोरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान महोरी के रास्ते में उन्हें एक नेपाली युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इस सूचना को सुनते ही अंकुश शर्मा ने तुरंत पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत कलिंद को घटना की जानकारी दी। प्रधान ने भी बिना देर किए थियोग पुलिस को सूचना दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति की हत्या कर दी है और शव को मेहरी के रास्ते में फेंककर फरार हो गया है।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि पुलिस थाना ठियोग में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 बीएनएस के तहत दर्ज कर ली गई है। डीएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि मृतक की हत्या की गई है।
पुलिस थाना ठियोग के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस मामले में हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि मृतक व्यक्ति घटनास्थल तक कैसे पहुंचा और उस पर किसने हमला किया।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
झाड़-फूंक नहीं, आस्था ही है इलाज! ये हैं भारत के वो मंदिर जिनके नाम से ही कांपते है भूत-प्रेत, जानिए कहां लगती है भीड़
बाढ़ की आहट से डरे ग्रामीण! राजस्थान के 60 गांव जलभराव की चपेट में, 2022 में 7 दर्जन गांवों में मचा था हाहाकार
शादी के बाद दोस्त ने दी पार्टी, लेकिन मटन को लेकर हो गया झगड़ा और फिर..जानें पूरा मामला
सावन में श्री गणेशाष्टकम् का पाठ क्यों माना जाता है चमत्कारी? वायरल फुटेज में ऐसे दिव्य लाभ जानकर आप भी शुरू कर देंगे इसका पाठ
ये है दुनिया का सबसे अनोखा स्थान, जहां 2 महीनों का होता है एक दिन