जींद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नरवाना के कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने बुधवार को जलघर दबलैन में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गांव दबलैन में हर घर तक साफ, स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा करीब एक करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कार्य सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मौके पर उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड व कनिष्ठ अभियंता तरसेम सिंह, कनिष्ठ अभियंता मंजीत काला, बीआरसी सुरेंद्र कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुचे कार्यकारी अभियंता गुरमीत सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ही दबलैन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा और गांव को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। विभाग का प्रयास हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का है। इसके लिए उपभोक्ताओं की आवश्यकतानुसार गांव की जरूरत के मुताबिक सभी गांव में पाइप लाइन, बूस्टर, टयूब्वैल, जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर ग्राम पंचायत व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति से संपर्क करके उनकी डिमांड ली जा रही है।
नरवाना, उझाना व उचाना के हर घर तक जल पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा कई प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। उन्होने उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड व कनिष्ठ अभियंता तरसेम सिंह को ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्लांट के कार्य को शीघ्र पूरा करे। इस मौके पर उपमंडल अभियंता कुलदीप कोहाड ने जलघर में कार्यरत कर्मचारियों को ड्यूटी से संबंधित निर्देश दिए व कहा कि दबलैन में पानी की सप्लाई समय पर होनी चाहिए व किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत कनिष्ठ अभियंता से बात करके उसका समाधान करवाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
ओडिशा में बंगाल के 444 प्रवासी मजदूरों की हिरासत पर महुआ मोइत्रा बोलीं– अगर बंगाली पर्यटक ओडिशा जाना बंद कर दें तो क्या होगा?
बिहार काे नहीं बनने देंगे बंगाल,घुसपैठियों को वोटर बनाने की हाे रही साजिश : ऋतुराज सिन्हा
राष्ट्रीय सम्मेलन में आया सुझाव,विधानसभा की तरह निकायों में भी बनाए जाएं स्पीकर: हरविंद्र कल्याण
शहरों में नशा के हॉटस्पॉट पर अभियान चलाएगा एचएसएनसीबी
सेवा भारती ने दी मंडी-बाड़ा में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री