लखनऊ, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैसरबाग थाना इलाके में सोमवार देर रात सात साल की बच्ची की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। इसका आरोप पत्नी ने पति पर लगाया है। जबकि पति का कहना है कि उसे फंसाने के लिए साजिश के तहत पत्नी ने हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि कैसरबाग स्थित खंदारी बाजार की रहने वाली रोशनी खान ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। उसने बताया कि उसके पति शाहरूख खान ने सात साल की बेटी की हत्या कर दी है। सूचना पाकर कैसरबाग थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा, पुलिस फोर्स और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
महिला ने आरोप के आधार पर पुलिस ने पति शाहरूख को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को आठ साल बीत चुके हैं। उनकी एक सात साल की बेटी थी। उसने कहा की पत्नी रोशनी उसे छोड़कर प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रह रही थी। सोमवार रात को वह अपनी बेटी से मिलने के लिए आया था। इसी दौरान पत्नी रोशनी से उसकी बहस हो गई। उसे फंसाने के लिए ही पत्नी ने ही साजिश के तहत बेटी की हत्या कर दी और इल्जाम उस पर लगा दिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। दंपति समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
लखनऊ में सात साल की बच्ची की हत्या, पत्नी ने पति पर लगाया आरोप
महाकाल सवारी में जेबकट और मोबाइल चोर गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद
राजगढ़ः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
जुलाई में कितना बढ़ेगा DA? 2%, 3% या 4% – जानिए सैलरी पर कितना पड़ेगा असर!
मध्य प्रदेश : कांग्रेस को चुनाव के समय ही आती है पिछड़ों की याद- मंत्री लखन पटेल