दुमका, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के हंसडीहा चौराहा से दुमका, देवघर, गोड्डा, भागलपुर जाने वाले मार्ग पर सोमवार रात से ही भीषण जाम लगी हुई है। हालांकि प्रशासन के पहल पर वाहनों को धीरे-धीरे अपने गंतव्य की और भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार डाक बमों को हंसडीहा के रास्ते बासुकीनाथ जाने में कोई परेशानी न हो इस वजह से पुलिस प्रशासन की ओर से चारों मुख्य मार्ग पर रविवार शाम को नो एंट्री लगाई गई थी। सोमवार रात को जैसे ही प्रशासन की ओर से नो एंट्री को खोला गया तो वाहन चालक जल्दबाजी में अपने गंतव्य तक जाने के लिए एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने लगे, इस बीच नो एंट्री में फंसे कुछ वाहन के चालक वाहन को सड़क पर ही लगाकर सो गए थे। इस वजह से चालक को नो एंट्री खुलने की सूचना नहीं हुई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम अलग-अलग जाम प्वाइंट क्षेत्र में पहुंचकर वाहन को निकलने का प्रयास में जुट गई । हालांकि मंगलवार दोपहर को वाहनों का परिचालन हाईवे पर शुरू हो चुका था। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
वहीं बारिश के बीच जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर वाहन हाईवे पर रेंग रेंग कर चले। वहीं एम्बुलेंस, स्कूल बस व वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे नजर आए। साथ ही छोटे वाहनों के चालक भीषण जाम से बचने के लिए सम्पर्क मार्गो का सहारा लिया। गांव-गांव भटकते ग्रामीणों से रास्ता पूछ कर लोग अपने गंतव्य तक पहुंचे। इस इस दौरान सरैयाहाट बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव सीओ राहुल कुमार सानू , हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मिलकर सुबह से ही जाम छुड़ाने में पसीने बहते हुए दिखे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
रणथंभौर सफारी बुकिंग में बड़ा बदलाव: टाइगर रिजर्व ने लॉन्च की नई वेबसाइट, जानिए पर्यटकों के लिए क्या हुए बदलाव ?
ENG vs IND 2025: आखिर कहां हारा भारत तीसरा टेस्ट? जानें 3 बड़े कारण
कांवड़ और रामलीला से जिसे तकलीफ हो, वो और दर्द झेलने को तैयार रहे: मंत्री कपिल मिश्रा
आईसीसी ने इंग्लैंड पर लगाया जुर्माना, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान
हिमाचल प्रदेश में 22 जुलाई तक भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट, एक नेशनल हाईवे समेत 257 सड़कें ठप