-18 जून को थी होनी थी मृतक की शादी-एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित,एक संदिग्ध हिरासत में
पूर्वी चंपारण,26 अप्रैल .जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में मलंग बाबा मंदिर के समीप एक 24 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई.मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी भोला अंसारी के पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है,कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या की गई है. बताया जा रहा है. मृतक मुस्तफा के परिजनो ने बताया कि उसकी शादी इसी साल 18 जून को बंजरिया अंचल के सुंदरपुर में होनी थी.इसको लेकर तैयारियाँ भी की जा रही थी.मृतक के बड़े भाई शौकत अंसारी ने बताया मै घर लौट रहा था, तभी देखा कि मेरे भाई की स्कूटी किनारे खड़ी है और उस पर चावल का बोरा रखा है. पास जाने पर देखा कि सुधीर साहनी उस पर चाकू से हमला कर रहा है. जिसके बाद मैने रोकने की कोशिश की तो उसने मुझ पर भी चाकू से वार करने की कोशिश की.
शोर शराबा सुनकर लोगो के इकट्ठा होने के बाद आरोपी सुधीर मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, मुस्तफा अंसारी का संबंध आरोपी सुधीर सहनी की पत्नी से था. इसी को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था. करीब दस दिन पहले सुधीर ने मुस्तफा को जान से मारने की धमकी भी दी थी.घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मोतिहारी सदर एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. टीम ने त्वतरित कारवाई करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि फरार मुख्य आरोपी के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
क्या है अमिताभ बच्चन की चुप्पी का राज? जानें 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उनकी पोस्ट का सच!
Bihar News: बिहार के 0 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी! नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान ˠ
PM Kisan Yojana: जाने कौन से महीने में आ सकती हैं किसानों के खाते में 20वीं किस्त, ये रहा पूरा अपडेट
'ऑपरेशन सिंदूर' को रणवीर इलाहाबादिया ने बताया 'न्याय' तो मुनव्वर ने कहा, 'ये इंसाफ '
Health: अपनी गर्मियों की डाइट में आप भी कटहल को कर लें शामिल, होंगे ये गजब के फायदे