Next Story
Newszop

भोपाल की आदमपुर खंती में लगी भीषण आग, 50 फीट ऊपर उठी लपटें, 10 किमी दूर से दिखा धुआं

Send Push

भोपाल, 22 अप्रैल . राजधानी भोपाल के आदमपुर स्थित कचरा खंती में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि 10 किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार देखा जा सकता था. सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकलें मौके पर पहुंची और काबू पाने में जुट गईं. हालांकि, दो घंटे बाद भी आग भीषण रही.

दरअसल, आदमपुर छावनी में नगर निगम ने कचरा खंती की शिफ्टिंग की है. ऐसे में यहां पर शहर भर का कचरा डंप किया जाता है. मंगलवार दाेपहर काे करीब एक बजे खंती में पड़े कचरे में आग लगी, जो धीरे-धीरे भीषण हो गई. कचरे के पहाड़ में आग से 50 फीट ऊंची लपटें उठ गईं. बताया जाता है कि खंती के मुख्य गेट के पास आरडीएफ के ढेर से अचानक धुआं निकलने लगा. आग भड़की तो यहां मौजूद कर्मचारियों ने कचरा हटाने की कोशिश की. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाना शुरू किया.

जनपद सदस्य संतोष प्रजापति ने बताया कि कचरे का धुआं आसपास के कई गांवों में पहुंच गया. जिससे लोगों की आंखों में जलन हो रही है. बता दें कि कचरा खंती में हर साल आग लगती है और हजारों क्विंटल कचरा जल जाता है. जनपद सदस्य प्रजापति का कहना है कि गर्मी के दिनों में बार-बार आग लगती है. कुछ दिन पहले भी भीषण आग लगी थी, जो काफी देर बाद काबू में आ पाई थी.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now