रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अब हम बिहार के विधानसभा चुनाव में जाएंगे। बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे। बिहार से भी भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। मंत्री अंसारी शुक्रवार को नई दिल्ली के ऐतिहासिक तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में झारखंड की जनता ने भाजपा के रथ को रोकने के साथ राज्य से उसका सफाया कर दिया है। अब अगला पड़ाव बिहार है।
मंत्री ने कहा कि बिहार में ओबीसी समाज की 26 प्रतिशत आबादी है। लेकिन ओबीसी समाज का अगर कोई दुश्मन है, तो वह भाजपा है। और हम उसे देश से खदेड़ कर ही दम लेंगे।
मौके पर देशभर से जुटे दिग्गज कांग्रेसी नेता पदाधिकारियों और हजारों समर्थकों के बीच मंत्री ने राहुल गांधी को ओबीसी समाज का असली रक्षक बताया। उन्होंने कहा की देश को अगर कोई सम्मान दिला सकता है, ओबीसी समाज की हक़ीक़ी रक्षा कर सकता है। तो वह हैं सिर्फ़ और सिर्फ़ राहुल गांधी।
अंसारी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा वे दिल से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का आभार प्रकट करते हैं। जिन्होंने हमेशा पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज़ बुलंद की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
सच में टेस्ट से रिटायर होने वाले हैं जसप्रीत बुमराह? चौथे टेस्ट में ऐसा हाल, दिग्गज ने भी जताई चिंता
एमपी के स्कूलों में 'मौत का डर', झालावाड़ हादसे के बाद बच्चों का स्कूल जाना बंद, परिजनों ने जताई चिंता
Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, बेकाबू ट्रेलर ने 15 से 20 वाहनों को रौंदा, 1 की मौत, कई घायल
गांवों के समग्र व संतुलित विकास से ही बनेगा विकसित भारत: केशव प्रसाद मौर्य
वाराणसी: मंदिरों से निकलने वाले फूलों के कूड़े का अब होगा सम्मानजनक निस्तारण