मैंगलोर, 2 मई | कर्नाटक के मंगलुरु के बाजपे इलाके में पिछली शाम हमलावरों के एक समूह द्वारा हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और राउडीशीटर सुहास शेट्टी (34) की नृशंस हत्या ने राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण राज्य में हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं.
हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की गुरुवार को मैंगलोर के बाजपे के पास किन्नीपदावु में अज्ञात व्यक्तियों ने तलवार से हत्या कर दी. सुहास पहले बजरंग दल का सदस्य था. वह फाजिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. फाजिल की हत्या कथित तौर पर 2022 में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के प्रतिशोध में की गई थी और अब संदेह है कि सुहास शेट्टी की हत्या फाजिल की हत्या के प्रतिशोध में की गई हो सकती है.
विपक्ष के नेता आर. अशोक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने मांग की है कि मामले की जांच एनआई को सौंपी जाए.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, पुलिस ने बताया है कि मारा गया व्यक्ति राउडीशीटर था और अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों की तुरंत पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ राकेश महादेवप्पा
You may also like
अब नहीं काटेंगे मच्छर! सिर्फ 3 रुपये में बनाएं घरेलू मच्छर भगाने का लिक्विड 〥
अनील कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 वर्ष की इम्रर में हुआ निधन, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा परिवार
जितनी गेंदों में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ठोकी फिफ्टी, उतनी गेंदों में SRH के स्टार के कौड़ी भर रन
रूस की सेना में भर्ती हुए युवकों के परिजन विदेश मंत्रालय के डायरेक्टर से मिलेंगे
झारखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना: राजगीर की तरह झारखंड में भी प्रतिभाओं के विकास के लिए नई पहल