सोनीपत, 10 मई . मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से आयोजित मेयरों की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप, नगर निगम मेयर राजीव
जैन ने शनिवार को नागरिक सुरक्षा उपायों को लेकर सक्रिय पहल की है. उन्होंने सिविल
डिफेंस अधिकारियों के साथ बैठक कर युद्ध जैसी आपात स्थिति में नागरिकों द्वारा उठाए
जाने वाले कदमों पर विस्तार से चर्चा की और फायर ब्रिगेड स्टेशनों का निरीक्षण भी किया.
सिविल सचिवालय में हुई इस बैठक में होमगार्ड के स्टेट कमांडेंट
जसविंद्र सिंह और नगर निगम पार्षदों की मौजूदगी रही. बैठक में सायरन बजने, ब्लैकआउट
की स्थिति, आवश्यक वस्तुओं के भंडारण और सरकारी दिशा-निर्देशों को आमजन तक पहुँचाने
के उपायों पर चर्चा की गई. पार्षदों और सिविल डिफेंस विभाग के बीच सूचना के त्वरित
आदान-प्रदान हेतु एक साझा व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी.
मेयर राजीव जैन ने सेक्टर-3 स्थित फायर स्टेशन का दौरा कर
जिला अग्निशमन अधिकारी रामेश्वर सिंह से आपदा प्रबंधन सेवाओं की तैयारियों की जानकारी
ली. उन्होंने बताया कि फायर कर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं और 12-12 घंटे
की ड्यूटी लगाई गई है ताकि सेवाएं बाधित न हों. जैन ने अग्निशमन वाहनों में पानी भरने
के पंप हाउस की स्थिति का भी निरीक्षण किया. इसके पश्चात उन्होंने सेक्टर-23 स्थित
फायर स्टेशन का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यदि युद्ध जैसी स्थिति
उत्पन्न होती है तो हर नागरिक को सिविल सैनिक बनकर तत्पर रहना चाहिए.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
Samsung Galaxy M55 5G: क्या यह फोन बदलेगा मिड-रेंज का गेम?
पंजाब विधानसभा में 'बेअदबी विरोधी विधेयक 2025' पेश, हरपाल सिंह चीमा बोले- जरूर होगा पास
इस वर्ष अप्रैल-जून की अवधि में भारत में कमर्शियल डेवलपमेंट ने सौदों के मूल्य में जारी रखा अपना योगदान
पीयूष चावला ने लॉर्ड्स में युवा टीम इंडिया के 'सामूहिक प्रयास' को सराहा
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड से हार के बाद जडेजा ने भारत के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर की बात, जानिए उन्होंने क्या कहा