– लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंदौर एवं खरगोन मण्डल की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
इंदौर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी. नरहरि की अध्यक्षता में सोमवार को इंदौर एवं खरगोन मण्डल के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक इंदौर में हुई। बैठक में विभाग के प्रमुख अभियंता संजय कुमार अंधवान, इंदौर मण्डल के अधीक्षण यंत्री सुनील कुमार उदिया, खरगोन मण्डल के अधीक्षण यंत्री एनएस भिड़े, मध्य प्रदेश जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक आलोक जैन सहित संभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री आदि शामिल हुए।
बैठक में प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने इंदौर और खरगोन मण्डल में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन की प्रगति रिपोर्ट एवं योजना हस्तांतरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहितैषी योजनाओं को समयसीमा में गुणवत्ता और ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। इंदौर संभाग का कोई भी घर जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से वंचित नहीं रहे और सभी को इस योजना का लाभ मिले। अधिकारी मैदान में जाकर भौतिक सत्यापन करें और हर सप्ताह उसकी मॉनीटरिंग करें तथा प्रगति रिपोर्ट बनायें। उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा किसी भी प्रकार के लीकेज या दूषित पेयजल की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करें। जल स्त्रोंतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रभावी कदम उठायें।
बैठक में पी. नरहरि ने कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) की रिपोर्ट विभाग की पोर्टल पर तत्काल दर्ज करें। लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्य में प्रगति लायें। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर तक इंदौर और खरगोन मण्डल के क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाये। नरहरि ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त वाले प्रकरणों का निराकरण सकारात्मक तरीके से और निर्धारित समयसीमा में किया जाये। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि इंदौर संभाग में एक करोड़ 11 लाख क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन में से 78 लाख 62 हजार से अधिक नल कलेक्शन (लगभग 74 प्रतिशत) कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य समयसीमा में पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में अधिकारियों ने भी अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किये।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
'नकली खाद बेचने वालों के दिन लद गए' राजस्थान में किसानों को लेकर जानें क्या बोले शिवराज सिंह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
राजस्थान के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी लापरवाही, बच्चों को बांटे गए अंडा युक्त केक, विवाद शुरू
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल