प्रयागराज, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) ।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की रजा मस्जिद वक्फ ए मुस्तफा उस्मानिया के मामले में यथास्थिति कायम रखने का निर्देश दिया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ ने मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई सात जुलाई को होगी।
इंतजामिया कमेटी की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने ध्वस्तीकरण को लेकर विस्तृत निर्देश दिया है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने ध्वस्तीकरण किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ध्वस्तीकरण किस तारीख को किया गया था। यह भी स्पष्ट नहीं था कि याची ने निर्धारित समय के भीतर कोई जवाब प्रस्तुत किया गया था या नहीं।
खंडपीठ ने विचाराधीन भूमि की वर्तमान में स्थिति को बरकरार रखने का निर्देश दिया है। साथ ही दोनों पक्षों से हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हसीन जहां, कहा – 'अब अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकूंगी'
ओडिशा के क्योंझर जिले में भूस्खलन, 3 की मौत
'कांग्रेस को देश की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं', राहुल के 'सरेंडर' वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज
'पुष्पा 2' से प्रेरित लुक में दिखेंगे अभिषेक मलिक, 'जमाई नंबर 1' में काली मां के अवतार में नजर आएंगे एक्टर
Patna High Court : तलाक के बाद भी भरण पोषण की मांग कर सकती है महिला, यह उसका अधिकार, पटना हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण आदेश