– कलेक्टर ने महिदपुर ग्राम पहुँचकर ग्रामीणों और अधिकारियों से की चर्चा
ग्वालियर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । तिघरा जलाशय का जल स्तर बढ़ने के कारण शुक्रवार को दोपहर भी गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विवेक कुमार की उपस्थिति में जलाशय के गेट खोलकर जल निकासी की गई। जल निकासी से पूर्व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा चेतावनी के लिये सायरन भी बजाए गए और प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पूर्व से ही जल निकासी की सूचना देकर सचेत किया गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जल निकासी के पश्चात महिदपुर पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की तथा महिदपुर पुल के ऊपर से निकल रहे पानी के कारण यातायात को रोकने के लिये की गई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने तिघरा जलाशय पहुँचकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने तिघरा जलाशय में आ रहे वर्षा जल के बारे में भी जानकारी ली तथा सतत निगरानी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तिघरा जलाशय से पानी छोड़ने के पहले प्रभावित गाँवों के ग्रामीणों को भी सूचित किया जाए तथा उन्हें सचेत रहने का भी आग्रह किया जाए।
कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने महिदपुर गाँव पहुँचकर ग्रामीणों और पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की। तिघरा जलाशय से पानी छोड़े जाने के कारण महिदपुर पुलिया पर पानी का स्तर बढ़ा हुआ था और आवागमन बंद था। कलेक्टर ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुलिया के दोनों ओर यातायात को रोकने के लिये मजबूत बैरियर स्थापित किए जाएं। इसके साथ ही दोनों ओर आम जनों को सूचना के लिये बोर्ड भी स्थापित किए जाएं। रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा 'बोल बम' की गूंज
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
Bihar : प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लहराए काले झंडे, 3 लोगों को हिरासत में लिया
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क