लखीमपुर खीरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्रीड़ा भारती के नेतृत्व में डॉ रवि मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में डॉ. रवि श्रीवास्तव मेमोरियल चेस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव व अविनाश जी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
टूर्नामेंट आयोजन कपिल श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम पहले भी कराए जा चुके हैं जिन्हाेंने देश की खेल संस्कृति को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम हमेशा होते रहेंगे जिससे पढ़ने वाले बच्चे अपनी प्रतिभा को समाज में ला सकेंगे और उनको आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा। इस बीच स्कूल प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम पर पौधरोपण किया गया जिसमें अविनाश जी, सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका लखीमपुर की अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, रवि मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के एमडी कपिल श्रीवास्तव सहित क्रीड़ा भारती से कनिष्क बरनवाल, शौर्य सक्सेना, मंजीत सिंह सेक्रेटरी जिला चेस एसोसिएशन, टूर्नामेंट डायरेक्टर सीपी मिश्रा, चीफ ऑर्बिटर नाज़िम अली, ऑर्बिटर क़ाज़ी आदि उपस्थित रहे। पांच राउंड पूरा होने के बाद अंडर 8 कैटेगरी में आर्यन दीपक भव्य वर्मा और मोहम्मद मुअज्जम सैम आगे चल रहे हैं।
अंडर 12 कैटेगरी में वर्धन गुप्ता कुमार वत्सल और रुद्राक्ष पाल आगे चल रहे हैं। अंडर 17 कैटेगरी में आयुष सक्सेना उदित सिंह और शावेज़ अली आगे चल रहे हैं। महिला वर्ग में हानियां, इप्शिता और जिज्ञासा आगे चल रही हैं। ओपन कैटेगरी में राउंड चार तक उमेश वर्मा पूर्व चैंपियन विजय सिंह मौर्य को हराकर आगे चल रहे हैं और सुधीर कश्यप दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
रोटरी प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय और सचिव बने सीए संजय तलवार
श्रावण मास की तैयारियां तेज़: काशी विश्वनाथ धाम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध
गाजा में इजरायली हमला, 43 फिलिस्तीनियों की मौत
Jamie Smith ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, 148 साल में ENG के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने