अररिया 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार के अररिया जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं वाहिनी की बाह्य सीमा चौकी जी समवाय की टीम ने रविवार को घुरना में भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे सफेद रंग के कपड़ों के बैग में छिपाकर ले जाए जा रहे 600 किलो यूरिया जब्त किया।
एसएसबी ने यह कार्रवाई भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191/5 के नजदीक की।भारत नेपाल सीमा से महज 5 मीटर की दूरी पर भारत साइड में 12 बैग यूरिया जब्त किया गया।यूरिया का प्रति बैग 50 किलो का है।यूरिया के बैग को कपड़ों के एक बैग में छिपाकर रखा गया था।तस्कर जब्त यूरिया को भारत से नेपाल के तरफ ले जाने की कोशिश में था।सशस्त्र सीमा बल की आवश्यक कार्यवाही के बाद जब्त यूरिया को फारबिसगंज कस्टम ऑफिस के सुपुर्द कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
अनुपम खेर ने करवाई परिवार की चौथी पीढ़ी से मुलाकात, कहा, 'बड़ा होकर मुझे एके कहकर बुलाएगा'
गूगल सर्च का एआई मोड अब हिंदी में भी होगा उपलब्ध
दिल्ली: शाहदरा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
22 सितंबर से बदल जाएगी आपकी जेब! केंद्र सरकार के ये बड़े फैसले जान लीजिए
डाक पार्सल वैन से 111 कार्टून शराब बरामद, दो गिरफ्तार