फिरोजाबाद, 18 मई . जनपद पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त है जो फरार चल रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों एनबीडब्लू व एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 109 एनबीडब्लू वारंटी, 2 एस आर केस में वाँछित व 4 अन्य वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे थाना उत्तर ने 6, थाना दक्षिण ने 7, थाना रसूलपुर ने 7, थाना रामगढ़ ने 4, थाना टूंडला ने 5, थाना पचोखरा ने 7, थाना नारखी ने 8, थाना रजाबली ने 3, थाना नगला सिंघी ने 3, थाना सिरसागंज ने 12, थाना नगला खंगर ने 5, थाना नसीरपुर ने 3, थाना अराव ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 13, थाना मक्खनपुर ने 2, थाना खैरगढ़ ने 2, थाना जसराना ने 10, थाना एका ने 3, थाना फरिहा ने 8, थाना लाइनपार ने 1, थाना मटसेना ने 3 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 अभियुक्त को पकड़ा है.
इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 5 घण्टे में एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस के अनुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
/ कौशल राठौड़
You may also like
यूपी : लखनऊ में महिला की हत्या, पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच
BSNL powerful plan of ₹ 299: रोज़ 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, जानें पूरी डिटेल्स
भाजपा कार्यालय में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर भव्य आयोजन
विराट कोहली को सम्मान देने पहुंचे फैंस, आसमान में भी दिखा अद्भुत नजारा
मिथुन चक्रवर्ती को मुंबई नगर निगम का नोटिस