कटिहार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उत्तरी पंचायत में मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर में सरपंच प्रतिनिधि की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में दो नाबालिग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फलका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोहथा उत्तरी पंचायत के सरपंच प्रभादेवी के पति प्रमोद झा मंगलवार को अपने घर से फलका की ओर आ रहे थे, जब गोपालपट्टी से सोहथा जाने वाली सड़क के समीप उनकी मोटरसाइकिल की दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस हादसे में सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद झा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव कुमार (17) और सौरव कुमार (16) दोनों गोपालपट्टी निवासी बुरी तरह घायल हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर पहुंची फलका पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
दूसरा टेस्ट : मुल्डर के 367 रनों की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से जीत दर्ज की
WATCH: 'ये टी20 स्क्वाड है...' बाबर-रिज़वान की गैरमौजूदगी पर PCB सलाहकार का चौंकाने वाला जवाब
ग़ज़ा की फ़लस्तीनी आबादी को यहां शिफ़्ट करना चाहते हैं इसराइली रक्षा मंत्री
जबलपुर : बरगी बांध के चार और गेट खोले गये, अब 17 गेटों से छोड़ा जा रहा 2.92 क्यूसेक पानी
सिवनीः झमाझम बारिश से भीमगढ़ बांध के दो गेट खोले गए