लातेहार, 23 मई . जिले के गारू थाना क्षेत्र में पत्नी के हत्यारे पति मुकेश प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ने अपनी पत्नी रेशमा कुमारी की हत्या कर उसके शव को कोयल नदी के बालू में दबा दिया था. आरोपित मुकेश प्रसाद सदर थाना क्षेत्र के सुकरी गांव का रहने वाला है ,वर्तमान में यह गारू प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था.
शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए थाना प्रभारी पारसमणी ने बताया कि गत 16 मई को गारू के कोयल नदी के बालू में एक महिला का शव बरामद हुआ था. छानबीन के दौरान महिला की पहचान मुकेश प्रसाद की पत्नी रेशमा कुमारी के रूप में हुई थी. जब मामले की जांच आरंभ की गई तो पता चला कि रेशमा कुमारी और उसके पति मुकेश प्रसाद के बीच पिछले कुछ वर्षों से विवाद चल रहा था.
इस मामले में मुकेश प्रसाद को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो मुकेश प्रसाद ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
मुकेश ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी को एक दूसरे पर चरित्रहीन होने का शक था. इसी मामले को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. 15 मई को पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद मुकेश ने लोहे के तवा से रेशमा के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में मुकेश ने हत्या के साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को कोयल नदी के बालू में जाकर दबा दिया था. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
—————
/ राजीव कुमार