विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 30 अप्रैल . आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर के पास सिंहाचलम स्थित ऐतिहासिक श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में आज सुबह से कुछ घंटे पहले नवनिर्मित दीवार ढह जाने से कम से कम आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. धार्मिक उत्सव के दौरान हुई इस त्रासदी से हर कोई आहत है.
यह हादसा वार्षिक चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान हुआ. यह उत्सव इस मंदिर का प्रमुख धार्मिक आयोजन है. इसमें हजारों भक्त भगवान के असली रूप के दुर्लभ दर्शन के लिए एकत्र होते हैं. मंदिर की ओर जाने वाले घाट रोड पर यह हादसा हुआ. यहां सवेरा होने से पहले भक्त पूजा-अर्चना के लिए कतार में खड़े थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सवेरा होने से पहले रात करीब ढाई बजे हुआ. चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान एक अस्थायी संरचना का 20 फीट लंबा हिस्सा अचानक ढह गया. मौके पर सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां एक अन्य घायल ने दम तोड़ दिया. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने तत्परता के साथ राहत और बचाव अभियान का संचालन किया. आंध्र प्रदेश की गृह एवं आपदा प्रबंधनमंत्री वांगलापुडी अनिता सवेरे घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि भारी बरसात के बीच हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
Hariyali Amavasya Ke Upay : हरियाली अमावस्या पर करें इनमें से कोई एक उपाय, भोलेनाथ जीवन से दूर कर देंगे दुर्भाग्य, बनेंगे धनवान
किस बल्लेबाज के नाम 'मैनचेस्टर' में सबसे ज्यादा टेस्ट रन?
Crime News: नाबालिग के साथ 3 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बचने के लिए ट्रक डाईवर से मांगी मदद तो उसने भी किया....
'सैयारा' से चमके दो सितारे: किस वजह से दर्शकों को भा रही है अहान-अनीत की ये फ़िल्म?
111 साल पुरानी रिवॉल्वर, अंग्रेजों के जमाने का लाइसेंस, जानिए BSF को किसने दिया ऐतिहासिक दान?