Next Story
Newszop

मप्रः सरकारी शिक्षकों के लिए बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू

Send Push

भोपाल, 05 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बीएड एवं एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से प्रारंभ की जा रही हैं। शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल सभी संवर्ग के शासकीय सेवारत शिक्षक ही पात्र हैं। ऐसे इच्छुक शासकीय शिक्षक जो बीएड और एमएड पाठ्क्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे rsk.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों का जिलावार चिन्हाकंन करते हुए शिक्षा महाविद्यालय के कैचमेन्ट क्षेत्र में जिलो की संख्या और नाम निर्धारित किये गए हैं। इन महाविद्यालयों में निर्धारित जिलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रवेश मिलेगा। एक बार प्रवेश लेने के बाद महाविद्यालय में परिवर्तन नही किया जायेगा। शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बी.एड एवं एम.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित नियम, प्रक्रिया एवं अन्य विस्तृत विवरण एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर देखे जा सकते हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now