भोपाल, 05 जून (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बीएड एवं एमएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आज (गुरुवार) से प्रारंभ की जा रही हैं। शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल सभी संवर्ग के शासकीय सेवारत शिक्षक ही पात्र हैं। ऐसे इच्छुक शासकीय शिक्षक जो बीएड और एमएड पाठ्क्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे rsk.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों का जिलावार चिन्हाकंन करते हुए शिक्षा महाविद्यालय के कैचमेन्ट क्षेत्र में जिलो की संख्या और नाम निर्धारित किये गए हैं। इन महाविद्यालयों में निर्धारित जिलों में कार्यरत शिक्षकों को प्रवेश मिलेगा। एक बार प्रवेश लेने के बाद महाविद्यालय में परिवर्तन नही किया जायेगा। शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बी.एड एवं एम.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित नियम, प्रक्रिया एवं अन्य विस्तृत विवरण एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर देखे जा सकते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना में ऐतिहासिक सुधार! 23 लाख अपात्र हटाए गए, 51 लाख जरूरतमंदों को मिला मुफ्त राशन का लाभ
भूकंप के झटकों से कांपा Delh-NCR! अफरा-तफरी में ऑफिस और घरों से बाहर निकले लोग, जानिए कितनी थी तीव्रता ?
सभी शासकीय संगीत महाविद्यालयों में आज होंगे नृत्य-संगीत केन्द्रित कार्यक्रम
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली, वीडियो में जानें अधिकारियों की लगा दी क्लास
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका से हथियार के सौदे में आई तेजी, ट्रंप के पाकिस्तान 'प्रेम' के बीच बदलाव का पूरा सीन समझिए