जम्मू, 31 मई . गोवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज, जम्मू में भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार भट को उनके सेवानिवृत्ति पर एक गरिमामय और भावनात्मक विदाई दी गई. कार्यक्रम में उनके सहकर्मियों, छात्रों और स्टाफ ने उनके शैक्षणिक योगदान और मानवीय सेवाओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ. भट का शैक्षणिक सफर 19 वर्ष से अधिक स्कूल शिक्षा और 18 वर्षों की उच्च शिक्षा सेवा से जुड़ा रहा. उन्होंने न केवल शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया, बल्कि सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी छात्रों का मार्गदर्शन कर उनके समग्र विकास को प्रोत्साहित किया.
जीसीडब्ल्यू परेड में कार्यरत रहते हुए डॉ. भट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के प्रभावी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रहते हुए उन्होंने स्वयं कई बार रक्तदान किया और विभिन्न कॉलेजों में रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने डॉ. भट को मूल्यों, करुणा और साहस का प्रतीक बताते हुए कहा कि वे न केवल एक उत्कृष्ट शिक्षक हैं, बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं. वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. वंदना खजूरिया ने उन्हें विद्वता, विनम्रता और सामाजिक प्रतिबद्धता का दुर्लभ संगम बताया. प्रो. पुरषोत्तम सिंह मनहास ने कहा कि डॉ. भट के साथ कार्य करना सम्मान की बात रही.
/ राहुल शर्मा
You may also like
Guru Purnima 2025 Wishes: इन संदेशों, दोहों और शायरियों के साथ करें अपने गुरु को नमन!
Stocks to Buy: आज Emami और Metropolis Healthcare समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के सिग्नल
Guru Vandana Shlok : गुरु वंदना श्लोक, गुरु पूर्णिमा पर इस एक श्लोक के पाठ से जीवन में पाएंगे मार्गदर्शन और सफलता
दिल्ली-NCR में सुबह उमस… शाम को लबालब हो गईं सड़कें, कल भी भीषण बारिश का अलर्ट
IND W vs ENG W Highlights: मुश्किल विकेट पर शेफाली वर्मा की धुआंधार बैटिंग, पहली बार इंग्लैंड से टी20 सीरीज जीती टीम इंडिया!