– आधुनिक मशीनों से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, नेत्र रोग आदि बीमारियों की होगी जांच
इंदौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में संभागायुक्त दीपक सिंह की पहल पर संभाग स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत आज (शनिवार को) होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर से होने जा रही है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर होलकर विज्ञान महाविद्यालय में प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में आधुनिक मशीनों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, कैंसर, डायबिटीज, दंत रोग, नेत्र रोग आदि की जांचें जाएंगी। संभाग स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में जाँच के बाद चिन्हित मरीजों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी।
संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि गत वर्ष आयोजित संभाग स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए। इस बार भी सभी स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहले ग्रामीण अंचलों में जाकर बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया जाएगा और उसकी सूची बनाकर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। स्वास्थ्य शिविर में संभाग के सभी शासकीय अस्पतालों के चिकित्सक विशेषज्ञ सहित निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा होम्योपैथी और आयुष महाविद्यालयों के चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
TECNO Spark Slim कब होगा लॉन्च? लीक रिपोर्ट्स में सामने आए हैरान करने वाले फीचर्स
कुणाल खेमू ने संगीत की दुनिया में कदम रखा
धर्मेंद्र ने साझा की शायरी, याद किया 'शोले' के सिनेमैटोग्राफर
ग्रेटर नोएडा में महिला की संदिग्ध मौत, मासूम बेटा बोला– पापा ने मम्मी को जला दिया
पथरी के घरेलू उपचार: राजीव दीक्षित के नुस्खे