अजमेर, 7 मई . राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गुरुवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम जारी करेगा. बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा गुरुवार दोपहर 3:15 बजे परिणाम घोषित करेंगे. अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे.
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई रीट-2024 परीक्षा में कुल 14,29,822 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
लेवल-वन के लिए 3,46,625 और लेवल-टू के लिए 9,68,501
अभ्यर्थी थे. दोनों लेवल के लिए 1,14,696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 41 जिलों में कुल 1731 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
27 फरवरी को पहली पारी में 4.61 लाख और दूसरी पारी में 5.41 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए.
28 फरवरी को भी करीब 5.41 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे.
परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया गया.
बोर्ड ने 19 मार्च की रात को परीक्षा की आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी. अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था. इसके बाद विषय विशेषज्ञों द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया गया और अंतिम परिणाम तैयार किया गया.
अभ्यर्थी गुरुवार दोपहर 3:15 बजे के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और अन्य जरूरी विवरण तैयार रखें.
—————
/ रोहित
You may also like
नालंदा में हर्ष फायरिंग से अधेड़ की मौत, दो बालक जख्मी
ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक सकारात्मक, मूल्यवान सुझावों पर गंभीरता से किया जाएगा विचार : किरेन रिजिजू
लखनऊ में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, 19 बार चाकू से वार
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कई जिलों में ठंड का खतरा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की कायराना हरकत, पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला