Next Story
Newszop

पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Send Push

नई दिल्ली, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल ने जहरखुरानी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में लोनी, गाजियाबाद निवासी राजू (ड्राइवर), किशनगंज, बिहार निवासी शहजादा उर्फ गोल्टा, मोहम्मद आजाद और दरभंगा, बिहार निवासी मोहम्मद अताउल्लाह उर्फ गुड्डू शामिल है। इनके कब्जे से सात लोगों से लूटे गए मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल एक ऑटो और दस स्ट्रिप्स नींद की गोलियां व अन्य नशीली दवाएं बरामद की हैं।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि अपराध नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन सेल नियमित अभियान चला रही है। इसी के तहत इंस्पेक्टर हरि सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने जहरखुरानी के एक मामले की जांच करते हुए 30 किलोमीटर से अधिक एरीया की सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। तकनीकी सूचनाओं के आधार पर चोरी के मोबाइल की निगरानी की गई, जिससे अपराध में इस्तेमाल ऑटो का पता चला।

डीसीपी के अनुसार चारों आरोपित चोरी का सामान बेचने और अगली वारदात की योजना बनाते समय पकड़े गए।

आरोपितों का तरीका था कि वे अंतरराज्यीय यात्रियों, खासकर उप्र और बिहार जाने वालों को निशाना बनाते थे। वे पानी या ठंडे पेय में नींद की गोलियां मिलाकर पीड़ित को बेहोश कर देते और मोबाइल व कीमती सामान लूट लेते था।

फिलहाल पुलिस इनसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि अब तक इन लोगों ने कितने लोगों के साथ इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है, साथ ही प्राप्त मोबाइल से उनके मालिकों के बारे में जानकारी निकाल रही है, जिससे इन पर उन वारदातों की कार्रवाई हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now