जींद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस हाईकमान ने मंगलवार देर शाम को हरियाणा के 32 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। इस सूची में जींद जिले की कमान हैबतपुर के सरपंच रिषीपाल सिहाग को सौंपी गई है। रिषीपाल ने कहा कि वह पार्टी की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनहित के मुद्दे उठाएंगे। रिषीपाल सिहाग वर्तमान में हैबतपुर गांव के सरपंच हैं और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खेमे से हैं। रिषीपाल सिहाग शुरुआत से ही कांग्रेसी रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें मिला है। रिषीपाल इससे पहले 2013 के आसपास जींद ब्लॉक के प्रधान रह चुके हैं। जींद जिले से कांग्रेस जिला प्रधान के लिए करीब 116 लोगों ने आवेदन किए थे। इसमें पूर्व विधायक, कांग्रेस से प्रत्याशी रह चुके नेता भी शामिल थे। आवेदन आने के बाद इनकी स्क्रूटनी की गई और छह-सात नाम फाइनल किए गए। इन नामों में दो नाम भूपेंद्र हुड्डा के गुट से, दो नाम रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शेलजा के ग्रुप से लिए गए। इसके बाद एक नाम चुनौती सा बना हुआ था। आखिरकार रिषीपाल हैबतपुर के नाम पर सहमति बनी और रिषीपाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के अलावा सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हिसार सांसद जयप्रकाश के भी नजदीकी माने जाते हैं। जींद में जिला प्रधान की नियुक्त के बाद कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। पिछले दिनों युवा कांग्रेस का भी गठन कर दिया गया था। ऐसे में 2013-14 के बाद अब जींद में कांग्रेस का संगठन खड़ा हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस अंडे तक को भीˈ नहीं लगाती हैं हाथ लिस्ट में है नाम कई
हवा में उड़ने वाली टैक्सी का सपना हुआ सच, यहां जल्द शुरू होगी सर्विस, ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति
गुजरात में दाढ़ी-मूंछ रखने पर फिर से दलित युवक की पिटाई, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
'पौधों के लिए पावर बूस्टर हैं प्याज के छिलके' इनका पानी बनाकर डालने से मिलते हैं ढेरों फायदे, बस ना हो एक गलती
79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर व्यापक तैयारी, गुवाहाटी समेत राज्य भर में सघन तलाशी अभियान