बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ से एक नया और बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है। इस वीडियो में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आ रहे हैं, लेकिन इस बार मामला अदालत का नहीं बल्कि ट्रेलर लॉन्च की लोकेशन का है।
वीडियो में जॉली मिश्रा बने अक्षय कुमार पूरे देसी अंदाज़ में कानपुर की वकालत करते हैं और अपनी बात को मज़ेदार अंदाज़ में रखते हुए कहते हैं, कमाल का कानपुर, जॉली मिश्रा की ज़बरदस्त अपील। दूसरी तरफ़, जॉली त्यागी के किरदार में नज़र आ रहे अरशद वारसी अपनी पूरी ताक़त झोंकते हुए मेरठ का समर्थन करते हैं। उनकी ठेठ मेरठिया अंदाज़ वाली दलीलें और हाज़िरजवाबी दर्शकों को खूब गुदगुदा रही हैं।
लेकिन मज़ा तब और बढ़ जाता है जब बीच में आते हैं जज त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला। फिल्म के दोनों जॉली की बहस से परेशान होकर जज त्रिपाठी बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, मगर अंत में वे भी इस जंग में फंस जाते हैं। हालात ऐसे बनते हैं कि जज साहब खुद कोई फैसला नहीं कर पाते और आखिरकार ग़ुस्से में यह कह देते हैं कि अब अंतिम फ़ैसला जनता करेगी। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने एक दिलचस्प ट्विस्ट दिया है। दर्शकों से अपील की गई है कि वे अपनी पसंद बताएं– कानपुर या मेरठ? इसके लिए एक विशेष लिंक भी शेयर किया गया है, http://www.jollyvsjolly.com यह कैंपेन न सिर्फ़ फिल्म की प्रमोशन स्ट्रेटेजी को मज़ेदार बना रहा है बल्कि दर्शकों की सीधी भागीदारी को भी सुनिश्चित कर रहा है।
फिल्म और कलाकार
स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले बनी और सुभाष कपूर के निर्देशन में तैयार की गई ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक साथ अपने-अपने जॉली के किरदारों में नज़र आएंगे। उनके साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
जन्मदिन की पार्टी में शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे 9 छात्र गिरफ्तार
गुजरात में भारी बारिश के कारण राज्य के 113 डैम हाईअलर्ट पर
हिमाचल के कुल्लू में भूस्खलन से 7 कश्मीरियों के मरने की आशंका
राजेश मुरारी बने नवादा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष , राकेश को मिला सचिव का ताज
हिमाचल में भूस्खलन से 6 नेशनल हाइवे और 1286 सड़कें, अब तक 343 लोगों की मौत