कोलकाता, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की नई भर्ती प्रक्रिया को कानूनी वैधता देते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति स्मिता दास की डिवीजन बेंच ने फैसला सुनाते हुए साफ कहा कि एसएससी की 2025 की नई अधिसूचना और नियमों में कोई हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है। इस फैसले के बाद लंबे समय से अटकी पड़ी 26 हजार पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर चल रहा कानूनी गतिरोध समाप्त हो गया है।
2016 की उस भर्ती प्रक्रिया के बाद, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगा और जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। एसएससी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक नई अधिसूचना जारी की थी। नई अधिसूचना में भर्ती के नियमों में कई बदलाव किए गए थे, जिसके खिलाफ कई अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। उनका आरोप था कि नई प्रक्रिया 2016 के नियमों के अनुरूप नहीं है और यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करती है।
राज्य सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने अदालत में दलील दी कि 2016 के बाद 2019 में नया नियुक्ति नियम बनाया गया था, लेकिन उस समय किसी ने उसे चुनौती नहीं दी। अब जब 2025 की नई अधिसूचना उसी के आधार पर तैयार की गई है, तो उसे अवैध नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया में पात्रता और अर्हता तय करने का अधिकार संबंधित आयोग को होता है और शिक्षक पद के लिए अनुभव को प्राथमिकता देना एक स्वाभाविक फैसला है।
एसएससी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण बनर्जी ने कोर्ट को बताया कि हाई कोर्ट की पिछली बेंच ने सिर्फ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था, यह नहीं कहा गया था कि प्रक्रिया 2016 के नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उम्र की सीमा में छूट 2016 के नियमों के अनुसार नहीं दी जा सकती थी, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत नियमों में बदलाव किया गया।
वहीं, याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश अधिवक्ताओं –अनिंद्य मित्र और बिकाशरंजन भट्टाचार्य –ने आरोप लगाया कि एसएससी ने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है। नई अधिसूचना में अर्हता के मानकों को बदल दिया है। उनका तर्क था कि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं भी यह नहीं कहा कि एसएससी को नई पात्रता तय करने की छूट दी गई है।
मामले में जिस अधिसूचना को चुनौती दी गई थी, उसमें भर्ती प्रक्रिया के ढांचे में कई बदलाव किए गए थे। नई अधिसूचना के अनुसार अब लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी, जो पहले 55 अंकों की होती थी। शैक्षणिक योग्यता को पहले मिलने वाले 35 अंकों के बजाय अब केवल अधिकतम 10 अंक मिलेंगे। इसके अलावा इंटरव्यू, शिक्षण अनुभव और लेक्चर डेमोंस्ट्रेशन के लिए भी 10-10 अंक निर्धारित किए गए हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया था कि केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन के योग्य होंगे जिनकी अधिकतम आयु एक जनवरी 2025 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब इस बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर आयोग के सामने कानूनी बाधा नहीं रह गई है। प्रशासनिक हलकों में उम्मीद जताई जा रही है कि अब नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाएगा ताकि योग्य उम्मीदवारों को नियोजन का लाभ मिल सके।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी
'दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चला रही विशेष अभियान : किरेन रिजिजू
नई शिक्षा नीति केवल लोगों का भगवाकरण कर सकती है : हरीश रावत
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उप्र और यूएनडीपी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर ऐतिहासिक समझौता
सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे 25 हजार से ज्यादा पशुपालक