जयपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम जिला भरतपुर के अधिशाषी अभियंता (सिविल) अवनीश सोनी को 30 हजार रुपये (5 हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा एवं 25 हजार डमी रुपये) रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि संवेदक द्वारा किये गये कार्यों के बिल पास करने की एवज में अधिशाषी अभियंता (सिविल) अवनीश सोनी 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है जिसका सत्यापन करवाया गया तो मांग को बढ़ाकर 36 हजार रुपये कर दिया गया है और 30 हजार फिर रुपये लेने पर सहमत हो गया है। जिस पर एसीबी भरतपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अधिशाषी अभियंता (सिविल) अवनीश सोनी को 30 हजार रुपये (5 हजार रुपये भारतीय चलन मुद्रा एवं 25 हजार डमी रुपये) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
क्या है 'हीर एक्सप्रेस' का नया गाना 'डोरे-डोरे'? जानें इस शादी वाले ट्रैक की खासियत!
क्या है मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'द वाइव्स' का रहस्य? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
यूलिया वंतूर के साथ दीपक तिजोरी का अनुभव: एक नई फिल्म में अद्भुत शुरुआत!
रानी चटर्जी का नया डांस वीडियो: क्या है इस गाने की खासियत?
ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' की शूटिंग पूरी की, जानें क्या कहा उन्होंने!