लखीमपुर खीरी, 1 जून . ब्लॉक बेहजम के अंतर्गत गो आश्रय स्थल बांछेपारा में व्याप्त अव्यवस्थाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सीडीओ अभिषेक कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सचान के नेतृत्व में एक जांच दल का गठन किया.
जांच टीम द्वारा किए गए स्थल निरीक्षण में गो आश्रय स्थल पर कई अनियमितताएँ पाई गईं. आश्रय स्थल की दुर्दशा पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे प्रशासनिक संवेदनशीलता की अनदेखी करार दिया.
जवाबदेही तय करते हुए सीडीओ ने त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल राजवंशी को निलंबित कर दिया है. ग्राम प्रधान जानकी प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त बीडीओ बेहजम एवं पशु चिकित्सा अधिकारी बेहजम डॉ अनुरुद्ध सिंह से लिखित स्पष्टीकरण तलब किया गया है, ताकि लापरवाही की स्पष्ट जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
सीडीओ अभिषेक कुमार ने स्पष्ट किया कि गोवंश की सेवा, विशेष रूप से निराश्रित गोवंश की देखभाल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों की स्थिति की पुनः समीक्षा की जाए तथा आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम शीघ्र उठाए जाएं.
—————
/ देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
कठुआ में अचानक आई बाढ़ से पटरी क्षतिग्रस्त होने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतरी
VIDEO: पत्नी से हुआ जमकर झगड़ा, गुस्से में पति ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, होश उड़ा देगा सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो
जल्द ही होगी रोहित-कोहली की 22 गज पर वापसी, श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में हो सकती है वनडे सीरीज!
विदेश से चल रहा लॉरेंस गैंग का गोल्ड स्मगलिंग रैकेट, तीन बदमाशों से पूछताछ में खुली तस्करी की इंटरनेशनल परतें
Airtel Recharge Plan: 200 रुपये से कम के ये प्लान है बेस्ट, वाईफाई वालो लोगों को होगा खूब फायदा