फिरोजाबाद, 20 अप्रैल . जिले में पुलिस ने शनिवार की रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 67 आराेपिताें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आराेपित विभिन्न मुकदमों में वांछित और फरार चल रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार काे बताया कि जिले में वारंटियों, एनबीडब्लू व एसआर केसों में वांछित आराेपिताें काे विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया. इस अभियान के अन्तर्गत जिला पुलिस ने कुल 64 एनबीडब्लू वारंटी व एक 3 अन्य वांछित आराेपिताें को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें थाना उत्तर ने 4, थाना दक्षिण ने 6, थाना रसूलपुर ने 2, थाना रामगढ़ ने 5, थाना टूंडला ने 1, थाना पचोखरा ने 1, थाना नारखी ने 4, थाना रजाबली ने 3, थाना नगला सिंघी ने 1, थाना सिरसागंज ने 11, थाना नगला खंगर ने 2, थाना नसीरपुर ने 1, थाना शिकोहाबाद ने 5, थाना खैरगढ़ ने 4, थाना जसराना ने 5, थाना फरिहा ने 1, थाना एका ने 1, थाना लाइनपार ने 5, थाना मटसेना ने 3 व थाना बसई मोहम्मदपुर ने 2 आराेपिताें को पकड़ा है. गिरफ्तार सभी आराेपिताें को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. अपराध और आराेपिताें के खिलाफ इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
—————
/ कौशल राठौड़
You may also like
जडेजा और शिवम दुबे के अर्धशतकों से चेन्नई ने बनाये 176/5
जनपदीय ब्लैक बेल्ट टेस्ट में मुरादाबाद के 21 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
जिला आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में आरएसडी एकेडमी ने मारी बाजी
हिन्दू समाज में विघटन होने का कारण सनातनी, आर्यसमाजी, नास्तिक विचारधारा : सुधीर गुप्ता
हिन्दू समाज को संगठित व रक्षा के लिए कार्य करना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का उद्देश्य : देवेश उपाध्याय