हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायसी-लक्सर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप से सोमवार तड़के तीन बजे एक व्यक्ति का ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घंटों की छानबीन के बाद वाहन को खानपुर क्षेत्र से बरामद कर लिया है, हालांकि चोरी करने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
पुलिस विभाग के अनुसार, लक्सर कस्बा निवासी मोनू उर्फ सचिन पुत्र यशपाल सिंह का पेट्रोल पंप पर खड़ा किया ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार सुबह मौके से गायब मिला। उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक युवक रात करीब तीन बजे ट्रैक्टर ले जाता हुआ दिखाई दिया। मोनू ने पुलिस के साथ मिलकर संभावित रास्तों पर खोजबीन शुरू की, जो पुरकाजी होते हुए खानपुर तक पहुंची। अंततः ट्रैक्टर एक टायर पंचर की दुकान पर खड़ा मिला। दुकानदार ने बताया कि एक युवक ट्रॉली के टायर बेचने आया था और उसने उसका आधार कार्ड व अन्य विवरण भी नोट किया था। रायसी चौकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। जल्दी ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ