हरिद्वार, 18 मई . राज्य में रह रहे बाहरी व्यक्तियों और संदिग्धों की तलाश के लिए पूरे जिलें में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सीओ अविनाश शर्मा के संयोजन व प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया.
अभियान के दौरान किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों और अपने यहां काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन नहीं कराने पर आढ़तियों, दुकानदारों सहित 31 लोगों पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 3,10,000 रूपये के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी. इसके अलावा 70 संदिग्ध व्यक्तियों को कोतवाली लाकर उनके दस्तावेज चेक किए गए और 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 1,75,000 रूपए का जुर्माना वसूल किया. नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 14 वाहन स्वामियों से एमवी एक्ट के तहत 7,000 रूपये जुर्माना वसूल किया.
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने सत्यापन न कराने वाले व्यक्तियों, मकान मालिकों को सत्यापन न कराने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी. भारी पुलिस बल के साथ चलाए गए अभियान में एसएसआई नितिन चौहान, रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी, बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर, एसआई गिरीशचंद्र, एसआई केदार चौहान, एसआई रणबीर रमोला, एसआई सोनल रावत व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल रहे.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
रणबीर कपूर की साधारण जीवनशैली: सितारों से दूर रहना पसंद करते हैं
छत्तीसगढ़ में मिली 1000 साल पुरानी सोने की शिव मूर्ति
पहले अमेरिकी पोप लियो चौदहवें ने संभाली कमान, दिया एकता का संदेश
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी कपूर का डेब्यू
Ata Thambaycha Naay!: एक प्रेरणादायक फिल्म जो मुंबई के श्रमिकों की कहानी बयां करती है