धर्मशाला, 23 मई . हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2025-26 सीजन के लिए हिमाचल की सीनियर टीम का चयन किया जाएगा. यह चयन प्रक्रिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 27 मई को आयोजित की जाएगी. टीम का चयन वनडे और T20 प्रतियोगिता के लिए किया जा रहा है.
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि 27 मई को यह चयन प्रक्रिया धर्मशाला स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह की आयु सीमा की बंदिश नहीं है. इसके अलावा चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ अपनी किट लानी होगी. वहीं हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और दसवीं का प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा.
उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में सिर्फ वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जो एचपीसीए के साथ पंजीकृत हैं.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में अगली सुनवाई 4 जुलाई को, जानिए पूरा विवाद
एनआईए के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का प्रमुख सहयोगी, फर्जी पासपोर्ट सिंडिकेट चलाने के आरोप में एक्शन
शादी के पांचवें दिन फंदे से लटका मिला दिल्ली की सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
जापान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को अटूट समर्थन की पुष्टि की
पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र में इंडिगो की उड़ान को प्रवेश से कर दिया था मना, भारतीय वायुसेना ने की मदद...