Next Story
Newszop

मसीही समाज पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में मूल निवासी संघ ने रैली निकाली

Send Push

image

धमतरी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले दिनों बठेना अस्पताल व विभिन्न प्रार्थना सभाओं में हुए हमले के विरोध में मूल निवासी संघ के बैनरतले ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, सतनामी समाज, एसटी-एससी, ओबीसी वर्ग के लोगों की संयुक्त रूप से आठ जुलाई को केजी बिल्डिंग से रैली निकाली गई। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गांधी चौक पहुंची और सभा के रूप में परिणित हुई। सभा को मूल निवासी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत पटेल, डायमंड फ्लीप्स, अफजल अली, आशीष रात्रे, आरपी संभाकर, पालनहार मेश्राम सहित अन्य ने संबोधित किया।

सभा के बाद राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि एक संगठन द्वारा मसीही समाज पर लगातर हमले किए जा रहे हैं। आठ जून को बोरसी, 15 जून को गोपालपुरी, 27 जून को बठेना अस्पताल, 29 जून को एलोहिम प्रार्थना समिति स्थल धमतरी में जाकर मारपीट, गाली गलौज की गई। कुछ आसामजिक तत्व के लोग शहर की शांति को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now