हरिद्वार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जागरूकता समिति, जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा न्यू सेंट थॉमस एकेडमी रोशनाबाद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधि प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर रहीं। वहीं अतिथियों में हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार भारतीय जागरूकता समिति के सदस्य विनोद कुमार, विनीत चौहान, अनिल कुमार विद्यालय प्रबंधक राहुल पाल, तनिष्क पाल व विद्यालय की प्राचार्या बिटा गर्ग आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चों को साइबर क्राइम, संविधान के बारे में विस्तारपूर्वक बच्चों को ऑनलाइन अरेस्ट के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने बच्चों को बताया कि साइबर अपराध एक एक्सपर्ट अपराध है, जिसमें अपराधी व्यक्ति के साथ उसके मस्तिष्क के साथ खेल कर एवं उसके उपयोग कर उसे प्रभावित करता है और उससे अकाउंट की जानकारी लेकर लोगों को लुटता है। इसलिए किसी कॉल द्वारा या किसी प्रलोभन में आकर किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। कानून में कही भी ऑनलाइन अरेस्ट का प्रावधान नहीं है। अगर कोई कॉल आती है या आपको कोई लिंक कॉल मैसेज आदि संदिग्ध प्रतीत होता है तो तुरंत पुलिस से शिकायत करें।
मुख्य अतिथि सिमरन जीत कौर ने बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के बारे में बच्चों को सचेत किया और उनसे बचने के उपाय भी बच्चों के साथ साझा किए। समिति के सदस्य अनिल कुमार ने बच्चों को सूचना के अधिकार के बारे में जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर विनोद कुमार ने बच्चों को बाल अपराध एवं उनके संरक्षण से संबंधित जानकारियां बच्चों को विस्तार पूर्वक दी।
स्कूल की प्रिंसिपल बीटा गर्ग द्वारा समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को एक नई दिशा देते हैं और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।
स्कूल के 9वी व 10वी के गीतांशु, कृष्णा, पीयूष, स्नेहा, चिंकी, प्रतिज्ञा रागिनी आदि बच्चों ने कार्यक्रम में साइबर क्राइम के ऊपर एक नुक्कड़ नाटक भी की प्रस्तुति दी। अंत मे कक्षा 12वी के छात्र तनिष्क द्वारा सभी को नशा मुक्ति व पर्यावरण को सुरक्षित व उसके संवर्धन के लिए शपथ दिलाकर सदैव अपने व समाज के लिए जागरूक रहने के लिए आग्रह किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पावर सेक्टर के इस पेनी स्टॉक में लगातार हैवी बाइंग, 20% बढ़ने के बावजूद कीमत अब भी 20 रुपए से नीचे, टारगेट अभी और ऊंचे
'आपसे प्यार करती हूं और बहुत याद करती हूं', मां को याद कर भावुक हुईं दिव्या खोसला
राज और उद्धव के साथ आने से कैसे बदलेगी महाराष्ट्र की राजनीति, शिंदे की बढ़ेगी टेंशन या फायदे में BJP? जानें
कृष जगरलामुडी निर्देशित 'घाटी' की रिलीज डेट फिर स्थगित, मेकर्स ने बताई ये वजह !
भारत का बांग्लादेश दौरा सितंबर 2026 तक स्थगित : बीसीसीआई