गोपेश्वर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम में धार्मिक स्थल की गरिमा के विरूद्ध अनुचित व्यवहार करने पर बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी नवनीत सिंह भंडारी ने बताया कि बदरीनाथ धाम की पवित्रता एवं धार्मिक गरिमा को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने मंदिर परिसर में हुड़दंग कर रहे चार युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की है।
मंदिर परिसर में गश्त के दौरान चार युवक धार्मिक स्थल की गरिमा के विपरीत व्यवहार करते पाए गए। ये युवक मंदिर क्षेत्र में अनुशासनहीनता, शोरगुल और अनुचित व्यवहार कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए युवकों में अमृतसर पंजाब निवासी कुलदीप सिंह, बामणी गांव निवासी मंजीत, आशुतोष उनियाल, नितिन भट्ट शामिल है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
मुंह में बार-बार सफेद छाले? हो सकती हैं ये 3 खतरनाक वजहें
बिना बिजली के बेनीवाल निवास! नागौर में कटा कनेक्शन, जानिए कैसी है घर की वर्तमान स्थिति ?
पुरुषों के लिए अमृत है नारियल पानी, जानिए इसके 4 जबरदस्त फायदे
विटामिन D बूस्टर: सूरजमुखी, अंजीर और बादाम से करें सेहत की भरपाई
प्राकृतिक खेती को मिले नई दिशा: सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने रखे अहम सुझाव, महुआ से खाद्य तेल आत्मनिर्भरता की वकालत