नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित सिएटल शहर में एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब पहली बार प्रतिष्ठित ‘स्पेस नीडल’ पर भारतीय तिरंगा फहराया गया। यह ऐतिहासिक इमारत जिसे 1962 में वर्ल्ड फेयर के लिए बनाया गया था, अब भारतीय गौरव का प्रतीक बन गई।
सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूतावास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के वाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता और सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल सहित शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान को सराहा, जिन्होंने सिएटल को टेक्नोलॉजी हब के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है।
सिएटल में भारत के वाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शहर के विशाल दृश्यों के साथ प्रतिष्ठित सिएटल स्मारक के ऊपर तिरंगा फहराते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं। स्पेस नीडल में सिएटल के क्षितिज के शीर्ष पर तिरंगा फहराना।”
सिएटल में भारत के माहवाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि इस अवसर पर केरी पार्क में एक भव्य सामुदायिक स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य एकत्र हुए। इस समारोह की खास बात यह रही कि उपस्थित लोग केरी पार्क से तिरंगे को स्पेस नीडल पर फहराते हुए देख सके, जो कि अपने आप में एक अविस्मरणीय दृश्य था।
इस कार्यक्रम में यू.एस. कांग्रेस सदस्य एडम स्मिथ, वॉशिंगटन सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश डेबरा एल. स्टीफेंस, सिएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो और सिएटल पार्क्स एंड रिक्रिएशन के निदेशक एपी डियाज़ जैसे कई अमेरिकी गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की। कांग्रेस सदस्य स्मिथ ने अपने संबोधन में कहा कि स्पेस नीडल पर तिरंगे का फहराया जाना इस क्षेत्र की विविधता और भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों का प्रतीक है।
इस ऐतिहासिक दिन को और भी यादगार बनाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान, भारतीय नृत्य शैलियों की प्रस्तुति और मशहूर अभिनेता और कवि पियूष मिश्रा की काव्य प्रस्तुति शामिल रही।
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के सम्मान में किंग काउंटी समेत सिएटल, स्पोकेन, टैकोमा और बेलव्यू शहरों ने आधिकारिक घोषणाएं जारी करते हुए 15 अगस्त को “इंडिया डे” के रूप में मान्यता दी।
इस मौके पर सिएटल की कई प्रमुख इमारतें जैसे लूमेन स्टेडियम, टी-मोबाइल पार्क, वेस्टिन होटल, सिएटल ग्रेट व्हील और स्वयं स्पेस नीडल भारतीय तिरंगे के रंगों में रोशन हुईं। साथ ही टैकोमा डोम, टैकोमा सिटी हॉल, टैकोमा पुलिस और फायर विभाग के मुख्यालय में भी तिरंगा फहराया गया। उल्लेखनीय है कि भारत ने नवंबर 2023 में सिएटल में अपना छठा वाणिज्य दूतावास खोला था।
————–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
WhatsApp पर नया खतरा! 'स्क्रीन मिररिंग' फ्रॉड से चुटकियों में खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
निशिकांत कामत की यादगार फिल्में, जिन्हें देख आप भी कहेंगे डायरेक्टर हो तो ऐसा
मलिहाबाद में मां-बेटी की हत्या: जांच में सामने आई चौंकाने वाली बातें
जन्माष्टमी पर योगी का मथुरा दौरा, जानिए क्या है ब्रज विकास का मास्टरप्लान!
मैं केवल मटन हांडी का निमंत्रण स्वीकार करता हूं! कृष्ण जन्माष्टमी पर राज ठाकरे का चौंकाने वाला बयान