गोरखपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात पत्रकार हितों, सामाजिक सरोकारों और शासन-प्रशासन के मध्य संवाद की एक सशक्त मिसाल बनकर सामने आई। पत्रकारों की इस प्रतिनिधिमंडली ने मुख्यमंत्री के समक्ष पत्रकारिता से जुड़े कई अहम मुद्दों को न केवल प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, बल्कि भविष्य की संभावनाओं के द्वार भी खोले।
कार्यकारिणी ने प्रदेश में एक ही दिन में हुए रिकॉर्डतोड़ पौधरोपण अभियान के लिए मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी और उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर व पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। यह सम्मान केवल एक पौधे का नहीं था, बल्कि प्रदेश की हरियाली, जीवन मूल्यों और भविष्य के प्रति संवेदनशील शासन को एक पत्रकार संगठन की ओर से प्राकृतिक आभार था। मुख्यमंत्री ने इस सम्मान को सादगी, गरिमा और आत्मीयता से स्वीकार किया।
इस अवसर पर क्लब पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की गतिविधियों, सामाजिक उत्तरदायित्वों और रचनात्मक पहलों की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल कर स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए, जिससे वे अपने परिवारों सहित संकट के समय सुरक्षित महसूस करें। साथ ही जरूरतमंद पत्रकारों के लिए रियायती आवासीय योजना उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध किया गया ताकि पत्रकारों का जीवन सम्मानजनक और सुरक्षित बने।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्लब की संवेदनशीलता, पेशेवर सजगता और संवाद शैली की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार समाज केवल खबरों का वाहक नहीं, अपितु समाज का मार्गदर्शक भी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए व्यवस्थित और व्यावहारिक नीतियों पर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगामी समय में प्रदेश में एक व्यापक पत्रकार सुरक्षा नीति पर निर्णय लिया जा सकता है, जिसमें बीमा, पेंशन, आकस्मिक सहायता और प्रेस प्रतिनिधियों के अधिकारों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब अब केवल पत्रकारों का संगठन नहीं, बल्कि एक सशक्त मंच बन चुका है, जहाँ से पत्रकारों के शैक्षणिक विकास, मानसिक स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और डिजिटल मीडिया प्रशिक्षण जैसे विषयों पर ठोस कार्य हो रहा है। क्लब द्वारा संचालित स्वास्थ्य जांच शिविर, संवाद श्रृंखला, पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण, महिला संवाद मंच, तथा वरिष्ठ पत्रकार सम्मान योजना जैसे कदम पत्रकारिता के सामाजिक पक्ष को सशक्त बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को दृष्टव्य, अनुकरणीय और युगानुकूल बताते हुए क्लब को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मौलिक आधार को टिकाए रखने के लिए पत्रकारिता का सशक्त, निर्भीक और नैतिक होना अत्यंत आवश्यक है, और ऐसे क्लब उसका मजबूत आधार बनते हैं।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री अंगद कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार पाण्डेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव पाण्डेय एवं विवेक कुमार शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब की भावी योजनाओं से भी अवगत कराया और आग्रह किया कि शासन स्तर पर पत्रकारों के लिए एक स्थायी “समन्वय प्रकोष्ठ” का गठन किया जाए, जो समय-समय पर संवाद को सशक्त बनाए।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग