जयपुर, 29 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने बारां में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन को सोमवार को 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. एसीबी ने मंगलवार उनके कोटा के बजरंग नगर इलाके स्थित घर की तलाशी की गई, जिसमें करोड़ों की संपत्ति के कागज और नगद राशि मिली है. एक्सईएन को बारां एसीबी कोर्ट में शाम को पेश किया गया,जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. बता दें कि एक्सईएन का अक्टूबर महीने में रिटायरमेंट है. रिटायरमेंट से 6 महीने पहले एसीबी ने ट्रैप कर लिया है.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया किअधिशासी अभियंता अजय सिंह के बोरखेड़ा पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी आवास पर तलाशी ली गई. लगभग 40 लाख की एफडी, 2 भूखंडों के कागज मिले है. 12 से ज्यादा बैंक के लॉकर, दो फोर व्हीलर, एक टू व्हीलर और 2 लाख रुपए कैश मिले हैं. इनको कोर्ट के आदेश के बाद खोला जाएगा.
गौरतलब है कि एसीबी टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग बारां के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था. आरोपी एक्सईएन ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 20 लाख की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था. परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि उसने सड़क चौड़ाईकरण व पुलिया निर्माण के कार्य किए थे. जिनका दो ढाई साल से 7 करोड़ के करीब भुगतान बकाया था. पेंडिंग बिलों को पास करने की एवज में आरोपी एक्सईएन अजय सिंह 20 लाख रुपये की डिमांड कर परेशान कर रहा है. शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई.
—————
You may also like
मुजफ्फरनगर: नाबालिग प्रेमिका को ब्लैकमेल कर रहा था अनुज... दोस्तों ने मिलकर की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहती हैं? डॉक्टर अली ने बताए 5 असरदार तरीके, अपनाने पर जल्द मिल सकती है गुड न्यूज
Dolly Chaiwala Marketing Strategy: डॉली चायवाला खुद चलता-फिरता ब्रांड... मार्केटिंग के बड़े-बड़े सूरमा भी इम्प्रेस, क्या बात आई सबसे ज्यादा पसंद?
पाकिस्तान: बलूच नागरिक जबरन लापता, मानवाधिकार संगठनों ने की आलोचना
अहमदाबाद : स्प्री योजना के तहत पुराने नियोक्ता ईएसआईसी में 31 दिसंबर तक करा सकेंगे पंजीकरण