अनूपपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी से 21 लाख 93 हजार 868 रुपये के गबन के मामले में दो वर्ष से फरार रहे तीन आरोपियों को रविवार को कोतवाली पुलिस ने कटनी और सतना जिलों से पकड़ कर गिरफ्तार किया है।
कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन ने बताया कि 5 अप्रैल 2024 को कंपनी के अनूपपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर सपन रजक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी गरीब महिलाओं को पांच-पांच के समूह में लघु उद्योग शुरू करने के लिए लोन देती है। इस योजना के तहत कई महिलाओं को लोन दिया गया था। कंपनी के कर्मचारी मनीष कुशवाहा, लखन कुमार चक्रवर्ती, अजय कुशवाहा और रजनीश कुशवाहा ने लोन लेने वाली महिलाओं से किस्त की रकम वसूली। इन लोन धारकों में शशि कचेरा, विद्या सिंह, सोमबाई, आरती वर्मा, विशाखा सोनी और रजनी निखर जैसी महिलाएं शामिल थीं। लोन धारको से लोन की राशि प्राप्त कर कंपनी की शाखा में जमा न कर गबन कर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी को 21 लाख 93 हजार 868 रूपये आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जिस पर पुलिस ने धारा 406, 409, 420 और 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर किया गया था। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था। अब मनीष कुशवाहा, लखन कुमार चक्रवर्ती और अजय कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया है। मामले में एक आरोपी रजनीश कुशवाहा अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं सेˈ सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने
Marathi Bhabhi Latest Sexy Video:इंटरनेट पर छाया देसी ग्लैमर का जलवा
क्या एक्सरसाइज से वज़न कम करना सच में संभव है? एक्सपर्ट से जानिए
13 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
नगर निगम मतदाता सूची में त्रुटि के लिए ईसीआई को जिम्मेदार ठहराना अनुचित, यूपी कांग्रेस को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जवाब