राजगढ़,5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में शुक्रवार को ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में समुदाय के युवक व बच्चे सीने पर सेव फिलीस्तीनी, सेव गाजा, सेव हयूमेनिटी के स्टीकर लगाए हुए देखे गए, हालांकि जुलूस में मौजूद पुलिस अफसरों के द्वारा स्टीकर हटवाए गए।
इस मौके पर एसडीओपी प्रकाश शर्मा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाया कि इस तरह के स्टीकर लगाने से माहौल खराब हो सकता है। इस माहौल से हिन्दू संगठन के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सीसीटीव्ही. फुटेज और वायरल वीडियों में देखकर स्टीकर वितरित करने वालों की पहचान कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व पिछले साल भी जिले के नरसिंहगढ़ में जूलूस के दौरान एक नाबालिग फिलीस्तीन का झंडा लहराते हुए मिला था, जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में लिया था। एएसपी केएल.बंजारे का कहना है कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो
धरोई बांध से भारी पानी छोड़े जाने के कारण अहमदाबाद में एहतियाती कदम उठाए गए