लखनऊ, 26 अप्रैल . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का निर्देश जारी हुआ. उत्तर प्रदेश राज्य में भी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रत्येक जनपदों से पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी निकालने और उन्हें वापस भेजने के निर्देश दिये है. इसके अंतर्गत शनिवार की सुबह तक 80 प्रतिशत तक पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है. शेष बचे हुए पाकिस्तानी नागरिकों को अंतिम तिथि 27 अप्रैल तक वापस भेज दिया जायेगा.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार से मिले निर्देश के अनुसार उप्र पुलिस अपने प्रमुख पुलिस अधिकारियों के माध्यम से पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने में जुटी हुई है. सभी पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने सूची तैयार करा ली है और पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में जुटी हुईं है. 80 से 85 प्रतिशत तक पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी करा दी गयी है. अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति में कोई पाकिस्तानी नागरिक उत्तर प्रदेश में रहता हुआ नहीं मिलेगा.
यूपी पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक हजार से ज्यादा संख्या में पाकिस्तानी नागरिक मौजूद है. पाकिस्तानी नागरिकों के पास मेडिकल वीजा, लम्बे समय का वीजा, कम समय का वीजा मौजूद है. प्रदेश के छोटे बड़े जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी की जानकारी एलआइयू कार्यालयों से जुटायी गयी है. पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना है. इसमें मेडिकल वीजा वालों के लिए 29 अप्रैल अंतिम तिथि तय की गयी है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
Jaipur: Police Raid Rave Party at Hotel, Arrest 40 Youths
पाक सेना प्रमुख की भड़काऊ बयानबाजी, फिर अलापा टू नेशन थ्योरी का राग
8वां वेतन आयोग मंजूर! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा? जानें लेवल 1 से 10 तक कितनी बढ़ सकती है आपकी तनख्वाह
8th Pay Commission Pension: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें कब और कितना बढ़ेगा लाभ
RPSC ने डिप्टी कमांडेंट भर्ती में बिना योग्यता फॉर्म भरने वालों को दिया विड्रॉल का मौका, यहां पढ़े हर जरूरी डिटेल