जयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । डेस्टिनेशन इवेंट इंडस्ट्री की दुनिया में एक नया आयाम प्रस्तुत करते हुए एसोसिएशन ऑफ इवेंट आंत्रप्रेन्योर्स (एईई) द्वारा आयोजित ‘इवोक:द इवेंट इंडस्ट्री कन्वेंशन’ का भव्य शुभारम्भ हुआ। राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित इस इवेंट का उद्देश्य राजस्थान को वेडिंग्स और डेस्टिनेशन इवेंट्स का उभरता हुआ केंद्र बनाना है। कार्यक्रम के दौरान एईई के प्रेसिडेंट समीर बाबेल, एईई के सेक्रेटरी राजेश जैन आदि गणमान्य उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में इसी बढ़ते रुझान और संभावनाओं को मज़बूत दिशा देने के उद्देश्य से, एसोसिएशन ऑफ इवेंट आंत्रप्रेन्योर्स (एईई) द्वारा जयपुर में 5-7 सितम्बर 2025 को ‘इवोक:द इवेंट इंडस्ट्री कन्वेंशन’ का आयोजन किया जा रहा है।
‘इवोक’ के पहले दिन की शुरुआत उद्घाटन कार्यक्रम के साथ हुई। जिसमें बिज़नेस एक्सपो एंड मीटिंग का भी आयोजन किया गया। शाम के समय राजस्थान पोलो क्लब में शानदार संडाउनर प्रोग्राम का आयोजन किया गया तत्पश्चात रामबाग पैलेस में ‘गेट-टुगेदर’ किया गया जहाँ अतिथियों ने राजस्थान की रॉयल हेरिटेज और शाही मेहमाननवाज़ी का अनुभव किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान एईई के प्रेसिडेंट समीर बाबेल ने कहा, इवोक का उद्देश्य भारत के लीडिंग इवेंट प्रोफेशनल्स को एक साझा मंच प्रदान करना है। क्यूरेटेड बी टू बी मैचमेकिंग से लेकर इनोवेटिव शोकेस तक, यह आयोजन नए विचारों को प्रोत्साहित करने, साझेदारियों को मज़बूत करने और भविष्य उन्मुख समाधान तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
इवोक के बारे में बताते हुए एईई के सेक्रेटरी राजेश जैन ने कहा, इवोक केवल एक इवेंट नहीं, बल्कि राजस्थान की शाश्वत विरासत और आधुनिक आयोजन क्षमता का उत्सव है। यह राजस्थान को सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जोड़कर शादियों और एमआईसीई सेक्टर के लिए एक वैश्विक मंच के रूप में विकसित करने का एक प्रयास है।
आयोजन के को सफल बनाने के लिए ब्रांड होटल्स एक साथ आ रहे हैं जिनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम व्यवसाय और अनुभवों का अनोखा संगम प्रस्तुत करेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ये मेरा दावा` है की आप हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
गाजियाबाद में नई रासायनिक प्रयोगशाला निर्माण सामग्री, पानी और अन्य चीजों के परीक्षण में निभाएगी अहम भूमिका : केंद्र सरकार
बलूचिस्तान में 'इंटरनेट ब्लैकआउट', मानवाधिकार संगठन बोले 'ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला'
पानी में डूबा था हरियाणा का ये गांव फिर भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी लाखों की राहत
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमजोर प्रदर्शन